वैसे तो आजकल वायरलेस इयरफोंस आने लगे हैं

मगर आज भी कई लोग वायर वाले इयरफोन इस्तेमाल करते हैं

लोग इनके तारों की उलझन से परेशान रहता है

ध्यान से रखने के बाद भी तार आपस में उलझ जाते हैं

आखिर इयरफोन आपस में उलझ कैसे जाते हैं?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया

उन्होंने अलग-अलग लंबाई के तारों को प्‍लास्‍ट‍िक के एक बॉक्स में रखकर समय-समय पर उसे घुमाया

शोध में पाया गया कि बॉक्स के सभी तार आपस में उलझ चुके थे

5-10 बार घुमाने के दौरान ही तारों में गांठें पड़ गई थीं

लंबे और मुलायम तारों में जल्दी गांठें पड़ती हैं