दुनिया में बहुत सारे जानवरों की प्रजातियां हैं

हाथी की कई विशेषताएं बहुत हैरान करने वाली हैं

जैसे हाथी की लंबी सूंड, हाथी के बाहर निकले हुए दांत आदि

हाथी की सूंड के आकार और उपयोग को लेकर वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया है

जिसमें पाया कि हाथी की सूंड उसके जीवन के लिए अहम और उपयोगी है

इसका विकास बहुत लंबे समय में हुआ है

अध्ययन के मुताबिक, इस विकास में लाखों सालों का समय लगा है

शुरुआत में हाथी का जबड़ा बड़ा होता था सूड छोटी होती थी

हाथी की सूड उसके खाने-पीने के लिए मदद करती है

रास्ता दिखाने और हाथी के नहाने के लिए भी सूंड हाथी के मदद में आती है