आपने देखा होगा कि रात को फोटो खींचने पर हमारी आंखें लाल आती है

आंखों के लाल होने की वजह लाइट होती है

लाइट की वजह से ही आपकी आंखों का रंग चेंज हो जाता है

फ्लैश ऑन करके फोटो क्लिक की जाती है तो आंखें लाल हो जाती है

अंधेरे में फोटो क्लिक करवाने से पहले आंखों की पुतली चौड़ी रहती है

फ्लैश जलने पर पुतली सिकुड़ने लगती है

लेकिन फ्लैश बहुत जल्दी ऑन होकर ऑफ हो जाता है

पुतली उतनी जल्दी सिकुड़ नहीं पाती है

इस वजह से पूरी रोशनी आंख के अंदर जाती है

जिससे आंख के पीछे का लाल रंग का हिस्सा चमकने लगता है