नाखून कैरटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं कैरटिन डेड सेल्स से बने होते हैं नाखून इंफेक्शन से बचाता है नाखून उंगलियों की संवेदनशीलता बढ़ाते हैं हाथ के नाखूनों का हम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिससे पैरों की तुलना में इसकी ग्रोथ ज्यादा होती है नाखूनों को समय-समय पर साफ करना चाहिए आयरन की कमी से नेल एक जैसे नहीं होते हैं अंगूठे का नाखून बाकी उंगलियों के तुलना में धीरे बढ़ता है नाखूनों को पूरी तरह से बढ़ने में लगभग 6 महीने का वक्त लगता है