जुगनू तारों की तरह टिमटिमाने वाला जीव है

पूरी दुनिया में जुगनुओं की लगभग 2000 प्रजातियां हैं

जुगनू के पेट में एक रोशनी उत्पन्न करने वाला अंग होता है

जिसके कारण ये चमकते हैं

जुगनू विशेष कोशिकाओं से ऑक्सीजन ग्रहण करता है

जिसे ये अपने शरीर में एक लूसीफेरिन नामक तत्व से मिला देते हैं

जैसे ही ऑक्सीजन और लूसीफेरिन मिलता है

इनके रिएक्शन से एक रोशनी उत्पन्न होती है

इस रोशनी को बायोल्यूमिनिसेंस कहते हैं

हालांकि, इस रोशनी में गर्मी बिल्कुल ना के बराबर होती है