आपने भूत प्रेत के किस्से तो सुने होंगे

इसको लेकर विभिन्न मान्यताएं और दृष्टिकोण हैं

हालांकि, भूत-प्रेत के होने पर विज्ञान सवाल उठाता है

गौरतलब है कि भूत-प्रेत और आत्माओं का आभास रात को ही होता है

क्या कारण है कि भूत-प्रेत रात में ही दिखते हैं?

दावा है कि भूत प्रेत रात के समय सक्रिय रहते हैं

क्योंकि उस समय वातावरण में काफी शांति होती है

रात में इलेक्ट्रॉनिक डिस्टरबेंस भी काफी कम होता है

ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिस्टरबेंस भूतों की ऊर्जा को परेशान करती हैं

इसलिए दिन में इनका आभास नहीं होता