दुनिया में सबसे ज्यादा सोना आभूषण के तौर पर इस्तेमाल होता है



आधुनिक समय में इसका उपयोग निवेश और अन्य चीजों के लिए भी हो रहा है



अक्सर देखा गया है कि युद्ध के समय इसके दाम बढ़ जाते हैं



वहीं ग्लोबली मार्केट दबाव में आता है, आखिर सोने की कीमत क्यों बढ़ती है



इजराइल और फलस्तीन के बीच युद्ध जारी है जिस कारण सोने की ​कीमत रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है



शुक्रवार को एमसीएक्स पर 2.58 फीसदी बढ़कर 59,415 प्रति 10 ग्राम था



ऐसे ही यूक्रेन और रूस के दौरान भी सोने की कीमते बढ़ी थीं



एक्सपर्ट्स का कहना है कि युद्ध के दौरान जोखिम भरे निवेश से निवेशक दूर रहना चाहते हैं



जिस कारण सोने और चांदी जैसे धातु पर पैसा लगाते हैं



ज्यादा निवेश करने से युद्ध के दौरान सोने की कीमत तेजी से बढ़ती है