रोंगटे खड़े होना को इंग्लिश में goosebumps कहते हैं

यह एक सामान्य शारीरिक घटना है

शरीर के बाल जब सीधे खड़े हो जाते हैं तो इसे रोंगटे खड़े होना कहते हैं

बाल से जुड़ी छोटी-छोटी मांसपेशियों की सिकुड़न से ही रोंगटे खड़े होते हैं

जब हमें ठंड लगती है तब भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है

इसका वैज्ञानिक कारण शरीर में स्ट्रेस हॉर्मोन ऐड्रेनलिन का रिलीज होना बताया गया है

डर लगने पर, ठंड लगने पर शरीर में ऐड्रेनलिन हॉर्मोन रिलीज हो जाता है

किसी तरह के इमोशनल सिचुएशन में भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं

भूत या डरावनी फिल्म देखने के दौरान भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं

कई बार अतीत की घटना याद आने से भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं