अक्सर आदमी को अंधेरे से डर लगता है

आखिर इसका कारण क्या है?

कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने साल 2012 में इस पर रिसर्च किया

इस रिसर्च में जो बात निकल कर सामने आई, वह हैरान कर देगी

रिसर्च में पाया गया कि अंधेरे में इंसानों में सतर्क होने की भावना शुरू से पनपती रही है

सबसे बड़ी बात कि अंधेरे से डरना असल में किसी अज्ञात चीज का डर है

इंसान डरता है कि कही उसे ऐसी चीज ना दिख जाए जिसकी उसे जानकारी नहीं है

अंधेरे में जाते ही इंसानी अपने दिमाग तरह-तरह की कल्पनाएं करने लगता है

वह सबसे खराब कल्पना को ही अपने दिमाग में भरता है

डर को लेकर लोग तरह-तरह की कहानियां भी बताते हैं जो व्यक्ति के डर का कारण बनती है