आंखों में खुजली कई गंभीर या सामान्य कारणों से हो सकती है

आंखों में खुजली को चिकित्सकीय भाषा में 'ऑक्यूलर प्रुरिटस' कहा जाता है

ये आम तौर पर एलर्जी या जलन पैदा करने वाले तत्वों के कारण होती है

कभी-कभी ये ड्राई आई सिंड्रोम नामक स्थिति के कारण हो सकती है

इससे आंखों में रक्त वाहिकाओं के फैलाव का कारण बनता है

इसी कारण से आंखों में आंसू आने लगते है

इसके उपचार के लिए आंखों में आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है

इसके लिए एलर्जी के संपर्क में आने का कम प्रयास करें

बंद पलकों पर ठंडा सेक लगाने से खुजली में राहत मिलती है

इन उपचार के बाद भी खुजली होने पर किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.