अदालत में मौजूद वकील काला कोट ही पहनते हैं

साथ में जज भी काला कोट पहनते हैं

दरअसल, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है

इसके अलावा काला रंग ताकत और अधिकार को भी दर्शाता है

काले रंग का संबंध आज्ञा का पालन करना व न्याय के अधीन होने से भी होता है

जिस कारण सभी वकील और जज काले रंग का कोट पहनते हैं

काला कोट वकीलों को एक अलग पहचान देता है

काले कोट को साथ आपने वकीलों की शर्ट में सफेद रंग का बैंड भी देखा होगा

यह बैंड पवित्रता और भोलेपन का प्रतीक होता है

जो किसी भी वकील के लिए काफी अहम माना जाता है.