बाजार में शराब की बोतलों के अलग अलग डिजाइन आते हैं

लेकिन ज्यादातर बोतलों की तली में एक गड्ढा होता है

क्या आपने कभी सोचा है कि इस गड्ढा का क्या काम होता है?

इसके होने के कई फायदे बताए जाते हैं

इस गड्ढे को भी एक नाम दिया गया है

शराब की बोतलों की तली के गड्ढे को पंट (Punt) कहते हैं

यह शराब की बोतल को पकड़ना आसान बनाता है

इसकी वजह से बिना गिरे बोतल सीधी खड़ी रहती है

पंट बोतल की सतह के क्षेत्र को बढ़ाता है

इससे अधिक बर्फ इसके संपर्क में आती है और शराब ज्यादा ठंडी रहती है