गर्मी के मौसम में कीड़े मकोड़े दिखने बढ़ जाते हैं सबसे आम है दीवारों पर चलती छिपकली काफी लोग छिपकली को देखकर खौफ में आ जाते हैं क्या आपने कभी नोटिस किया है कि छिपकली रुक-रुक कर दौड़ लगाती है? क्या ये उसका शिकार करने का कोई तरीका है? दरअसल, छिपकली एक समय पर एक काम कर सकती है वो एक समय पर या तो दौड़ सकती है या सांस ले सकती है इस वजह से वो दौड़ते हुए सांस लेने के लिए रुकती है इसलिए, छिपकली झपट्टा मारकर शिकार करती है अगर शिकार छूट कर भाग जाता है तो यह फिर से उसका पीछा नहीं करती है