आपने बंदर को अक्सर इंसान की तरह हरकत करते हुए देखा होगा

कहा जाता है कि हम बंदर से इंसान बने हैं

बंदरों की कई आदते उन्हें बाकी जानवरों से अलग बनाती हैं

इसमें उनकी इंसानों की नकल करना शामिल है

आखिर बंदर इंसानों की नकल क्यों करते हैं?

nationalgeographic की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है

एक्सपर्ट का मानना है कि नकल एक प्रकार का सामाजिक गोंद है

यह बंदरों के समूहों को एक साथ बांधती है

नकल उनके रिश्तों में मजबूत कर सकती है

विज्ञान में इस नकल करने को चमेलियोन इफेक्ट कहा जाता है