छींक आना शरीर की एक सामान्य गतिविधि है

जब हमें छींक आती है शरीर के बहुत से अंग एक्टिव हो जाते हैं

ट्राइजेमिनल नाम की तंत्रिका की छींकने में खास भूमिका होती है

यह तंत्रिका हमारी आँखें, मुंह और नाक को नियंत्रित करती है

इसी वजह से छींकने के दौरान इन तीनों अंगों पर दबाव पड़ता है

जिसके कारण आँखें बंद हो जाती हैं

सामान्य स्थिति में दिन में एक-दो बार छींक आती है

छींक आने से अनावश्यक कण नाक से बाहर निकल जाते हैं

बहुत से लोग पब्लिक प्लेस में छींक को रोकने की कोशिश करते हैं

यह आपकी सेहत लिए बहुत घातक हो सकता है