प्लेन में चढ़ने का तरीका बाकी वाहनों से अलग होता है यात्रियों को चढ़ाने के लिए इसके गेट पर सीढ़ी लगाई जाती है क्या आपने गौर किया है कि यात्रियों को हमेशा बाईं ओर से चढ़ाया जाता है? ऐसा नहीं है कि सभी विमान यात्रियों को बाईं ओर से चढ़ाते हैं कुछ एयरलाइंस दाईं ओर के दरवाजे का इस्तेमाल भी कर लेती हैं हालांकि, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है दरअसल, प्लेन में ईंधन भरने का काम दायीं ओर से किया जाता है यात्रियों का सामान चढ़ाने का काम भी दायीं ओर से किया जाता है इन कामों में रुकावट न हो, इसलिए यात्रियों को दूसरी ओर से चढ़ाते हैं इससे सभी काम तेजी से और बिना रुकावट के हो जाते हैं