भांग पीने के बाद होने वाला असर

भारत समेत दुनिया के कई देशों में मैरिजुआना का खूब इस्तेमाल होता है

कुछ देशों में ये लीगल है तो कुछ देशों में ये इल्लीगल तरीके से यूज होता है

खासतौर पर होली के त्योहार में इसे ठंडाई के साथ खूब पिया जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं इसका सीधा दिमाग पर होता है असर

भांग को ज्यादा मात्रा में लेना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

क्योंकि इसका असर सीधा दिमाग पर होता है

और डोपामाइन हार्मोन, जिसे हैप्पी हार्मोन भी कहा जाता है

इसके बढ़ने या घटने से हमारा व्यवहार बदलता है

इस हार्मोन की वजह से लोग लगातार मुस्कुराते या गम में रहते हैं.