लगभग लोग घड़ी को बाएं यानी उल्टे हाथ में पहनते हैं आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है इसके पीछे बेहद शानदार लॉजिक है ज्यादातर लोग दाएं यानी सीधे हाथ से काम करते हैं चूंकि सीधा हाथ अक्सर व्यस्त रहता है ऐसे में बाएं हाथ में घड़ी बांधकर समय देखने में दिक्कत नहीं होती बाएं हाथ में घड़ी बांधने से वह सुरक्षित भी रहती है दूसरा कारण, घड़ी को दाएं हाथ में बांधने से 12 का अंक नीचे चला जाता है जिससे घड़ी का क्रम उल्टा हो जाता है ऐसे में समय देखने में परेशानी होती है