सूअर को आपने अक्सर कीचड़ या नाले में घूमता हुआ देखा होगा

आपको क्या लगता है कि सूअर को कीचड़ में रहना पसंद है

सूअरों में पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं

जिसकी वजह से सूअर को पसीना नहीं आता है

जब हमें गर्मी लगती है तो पसीना आता है

पसीना आने पर हमारा शरीर तापमान को व्यवस्थित कर रहा होता है

लेकिन सूअर खुद को ठंडा करने के लिए कीचड़ में डूब जाते हैं

कीचड़ में रहना इनकी त्वचा को धूप से झुलसने से बचाता है

सूअर बेहद ही गंदा जानवर माना जाता है

लेकिन कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि सूअर असल में साफ-सुथरे जानवर हैं