पायलट अकसर रेडियो पर रोजर बोलते हैं baatraining वेबसाइट पर इसकी वजह बताई गई है दरअसल, रेडियो आने से पहले मोर्स कोड में बातचीत की जाती थी मोर्स कोड में सिग्नल मिलने पर R लेटर का इस्तेमाल किया जाता था फिर रेडियो आने के बाद सिर्फ R कहने से गलतफहमियां हो सकती थीं एक ऐसा शब्द चुना गया जो गैर अंग्रेजी पायलट भी इस्तेमाल कर पाएं अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ संघ ने R की जगह ROGER शब्द को चुना इसका मतलब - Received Order Given, Expect Results तब से पायलट सिग्नल मिलने पर रोजर बोलते हैं हालांकि, कुछ जगह रोजर की जगह रोमियो बोला जाता है