हम सभी के घरों में चूहों ने एक बार आतंक तो जरूर मचाया होगा

ये अपने सामने के दांतों से किसी भी चीज को कुतर देते हैं

लेकिन आखिर आपने कभी सोचा है कि ये ऐसा करते क्यों हैं

क्या ये ऐसा किसी चीज के गुस्से में करते हैं या फिर कोई और वजह है

आइए आपको बताते हैं

इनकी कुतरने और गंदगी फैलाने की आदत के वजह से काफी लोग इन्हें नापसंद करते हैं

दरअसल इनके दांत बाकी जानवरों के मुकाबले अलग होते हैं

यह लगातार बढ़ते रहते हैं

दांत ज्यादा बड़े ना हो जाएं इसलिए यह चीजों को कुतरते हैं

अगर वह कुतरना छोड़ देंगे तो उनके दांत बड़े हो जाएंगे और उनका मुंह भी बंद नहीं हो पाएगा.