क्रिकेट के पिच पर हर खिलाड़ी का अपना एक अलग तरीका होता है

मगर इन सब में एक आदत सामान्य होती है

खेल के दौरान ज्यादातर खिलाड़ी च्युइंगम चबाते रहते हैं

कुछ लोगों का मानना है कि वो ऐसा स्टाइल की वजह से करते हैं

दरअसल, च्युइंगम चबाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण है

च्युइंगम खाने से खिलाड़ियों का फोकस बढ़ता है

इससे वो खेल में ज्यादा ध्यान लगा पाते हैं

साथ ही शरीर में खून का बहाव भी बढ़ जाता है

खिलाड़ी का दिमाग भी पूरे शरीर को अलर्ट मोड में ले आता है

ज्यादा तेज च्युइंगम चबाने से कुछ हद तक ज्यादा फोकस बढ़ता है