सूरजमुखी के फूल का सूरज की दिशा में ही घूमना आकर्षित के साथ आश्चर्यचकित करता है.

Image Source: Pexels

बिना विज्ञान के ये किसी चमत्कार से कम नहीं लगता.

Image Source: Pixabay

आज जानते है कि सूरजमुखी का फूल सूरज की दिशा में कैसे घूमता है.

Image Source: Pixabay

सूर्योदय होने पर फूल ऊपर की तरफ और सूर्यास्त पर नीचे की तरफ ढलता हैं.

Image Source: Pixabay

इस घटना को वैज्ञानिक भाषा में 'हैलियोट्रॉपिज्म' (Heliotropism) कहते है.

Image Source: Pixabay

एक शोध में इसकी वजह सूरजमुखी में बायोलॉजिकल क्लॉक का होना बताया गया है.

Image Source: Pexels

सूरजमुखी में इंसानों की तरह जैविक घड़ी उसके जीन पर असर डालती है.

Image Source: Pexels

सूर्य की बढ़ती किरण के साथ सूरजमुखी की सक्रियता भी बढ़ती जाती है.

Image Source: Pixabay

सूरजमुखी के फूल के तने का असमान विकास भी एक वजह है.

Image Source: Pexels

दिन जैसे-जैसे बढ़ता है तना पूरब की तरफ बढ़ती है और फूल पश्चिम की तरफ झुकते जाते हैं.