जब सूरज उगता और डूबता है, तो वो नजारा बेहद खूबसूरत और रूमानी होता है ऐसे समय आसमान भी तेजी से कई रंग बदलता हुआ दिखता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उगते और डूबते समय सूरज का रंग क्यों लाल होता है? सूरज की रोशनी अलग-अलग हवा की परतों से गुजरती है इन परतों से गुजरते हुए रोशनी दिशा बदलती है और बंट भी जाती है जब सूरज की किरणें इस ऊपरी परत से होकर गुज़रती हैं, तो नीली वेवलेंथ बंट जाती है और ये किरणें लंबी दूर तक नहीं जा पाती हैं जबकि संतरी और लाल रंग की किरणें लंबी दूरी तय करती हैं ऐसे में आसमान का रंग लाल नजर आता है.