भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश है जहां लोग जीभ निकाल कर स्वागत करते है.

Image Source: Twitter

तिब्बत में लोग घर आए मेहमानों को देखकर अपनी जीभ बाहर निकालते हैं. 

Image Source: Pexels

ज्यादातर देशों में ऐसा करना अपमान की तरह देखा जाता हैं.

Image Source: Pixabay

हमारे भारत देश में मेहमानों को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं.

Image Source: Twitter

लेकिन, तिब्बत में यह चीज अभिवादन के लिए प्रचलित है.

Image Source: Twitter

जीभ दिखाने का रिवाज 9वीं सदी से चली आ रहा हैं.

Image Source: Pexels

इससे पहले वो जीभ दिखाकर अभिवादन नहीं करते थे.

Image Source: Pexels

दरअसल, 9वीं सदी में तिब्बत पर एक क्रूर राजा लंगडरमा का राज था जिसकी काली जीभ थी.

Image Source: Twitter

जीभ निकालकर लोग बताते थे कि उनका उस राजा से कोई संबंध नहीं है.

Image Source: Pexels

तिब्बत में तब से यह परंपरा चली आ रही है.