भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश है जहां लोग जीभ निकाल कर स्वागत करते है. तिब्बत में लोग घर आए मेहमानों को देखकर अपनी जीभ बाहर निकालते हैं. ज्यादातर देशों में ऐसा करना अपमान की तरह देखा जाता हैं. हमारे भारत देश में मेहमानों को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं. लेकिन, तिब्बत में यह चीज अभिवादन के लिए प्रचलित है. जीभ दिखाने का रिवाज 9वीं सदी से चली आ रहा हैं. इससे पहले वो जीभ दिखाकर अभिवादन नहीं करते थे. दरअसल, 9वीं सदी में तिब्बत पर एक क्रूर राजा लंगडरमा का राज था जिसकी काली जीभ थी. जीभ निकालकर लोग बताते थे कि उनका उस राजा से कोई संबंध नहीं है. तिब्बत में तब से यह परंपरा चली आ रही है.