कान शरीर का एक जरूरी अंग है

इसकी मदद से हम आसपास की चीजें सुन पाते हैं

कानों से हम दूसरों की बातें सुन पाते हैं

एक कान बंद करने पर भी हमें आवाजें सुनाई देती है

तो फिर इंसानों में दो कान क्यों होते हैं?

दो कान होने से हम आवाज को बेहतर तरीके से सुन पाते हैं

हम आवाज की दिशा का अंदाजा लगा सकते हैं

आवाज के स्रोत का भी अच्छा अनुमान लगा सकते हैं

पशु-पक्षियों में भी दो कान होने की यहीं वजह होती है

ये आने वाले संकट की दिशा का अच्छा अनुमान करा देते हैं