इंसान अलग अलग तरह के सिचुएशन पर हंसता है अक्सर लोग खुशी में हंसना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग दूसरे की मजाक बनाने पर भी हंसते हैं हंसने के तीन माध्यम होते हैं पहला देखाना, दूसरा सुनना और तीसरा महसूस करना ये तीनों चीजें हमारे हंसने की प्रक्रिया में अहम रोल अदा करती हैं ये तीनो चीजें हमारे दिमाग में हंसने का संदेश पहुंचाती है साइंटिफिक अमेरिकन में हंसने को लेकर साइकोलॉजिस्ट क्रिस्टिन जेर्रेट की रिपोर्ट छपी है जिसमें कहा गया है कि इंसान किन चीजों पर हंसता है ये कहना मुश्किल है दरअसल, इंसान किस बात पर हंसेगा ये उसका खुद का ह्यूमर तय करता है