हमारा शरीर काफी संवेदनशील होता है इसके किसी भी हिस्से पर चोट लगने पर दर्द महसूस होता है ज्यादा दर्द होने पर तो इंसान तिलमिला उठता है लेकिन ये दर्द नाखूनों को काटते वक्त क्यों नहीं होता है? दरअसल, नाखून मृत कोशिका से बने होते हैं ये मृत कोशिकाएं निर्जीव प्रोटीन होती हैं इनके निर्जीव होने की वजह से ही इन्हे काटने पर दर्द नहीं होता ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ बढ़े हुए नाखूनों को काटने पर दर्द नहीं होता त्वचा से सटे हुए नाखूनों को काटने पर दर्द होता है ऐसा इसलिए क्योंकि ये जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं