शराब पीने का कोई भी दौर गिलासों को आपस में टकराने और चीयर्स के नारे के बिना शुरू नहीं होता

अक्सर ऐसा कई सिर्फ दूसरे लोगों को देखकर करते है

इसका मतलब नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं

इसके पीछे की वजह ये है कि जब शराब पीते हैं तो उस वक्त हमारी पांच इंद्रियों में से चार इंद्रियां शामिल होती है

इसके अलावा कई देशों में कहा जाता है कि ये प्रोसेस एविल को दूर रखने के लिए भी की जाती है

अब चीयर्स की बात करते हैं कि आखिर सिर्फ चीयर्स ही क्यों बोला जाता है

दरअसल, यह ओल्ड फ्रेंच वर्ड chiere से मिलकर बना है

इसका इस्तेमाल खुशी , एक्साइटमेंट के लिए भी किया जाता है

ऐसे में गिलास टकराने के साथ चीयर्स बोला जाता है ताकि इसमें आपके कान भी शामिल हो जाए

अब आप जब भी किसी पार्टी में शामिल हो तो आप बता सकते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है