आपने फिल्मों में देखा होगा कि गुस्सा आने पर किरदार जोर से दरवाजे पर लात मारता हैं.

Image Source: Getty Images

खुद आपने भी गुस्से में ऐसा कुछ किया होगा.

Image Source: Getty Images

आखिर ये सारा गुस्सा बेचारे दरवाजे पर ही क्यों निकलता है?

Image Source: Getty Images

जानते है ऐसा करने के पीछे क्या विज्ञान होता है.

Image Source: Getty Images

विज्ञान की भाषा में इसे डोर थ्रेशहोल्ड थ्योरी कहा जाता है.

Image Source: Getty Images

थ्योरी के अनुसार, दरवाजा बंद करके कमरे से बाहर जाने पर इंसान का गुस्सा कम होने लगता है.

Image Source: Getty Images

इंसान के गुस्से वाले इमोशंस हल्के पड़ने लगते हैं.

Image Source: Getty Images

हालांकि, ऐसा थोड़े समय के लिए ही होता है.

Image Source: Getty Images

इस थ्योरी पर साल 2006 में एक स्टडी भी हुई थी.

Image Source: Getty Images

रिसर्च में भी पाया गया कि गेट पर गुस्सा निकालने के बाद गुस्सा कम हो जाता है.