कई लोगों को घड़ी पहनने का बहुत शौक होता है

घड़ी हमारी पर्सनैलिटी को भी बेहतर बनाती है

पुराने जमाने में चेन वाली घड़ियां हाथों में नहीं बल्कि जेब में हुआ करती थीं

लोग जेब से निकालकर समय देखा करते थे

माना जाता है कि कुछ लोग इस घड़ी को हाथ में पहनने लगे और तब से यह चलन शुरू हो गया

आपने भी कभी न कभी सोचा होगा कि लोग घड़ी बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं

ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो दाएं हाथ से ही काम करते हैं

दिनभर हमारा दांया हाथ अक्सर व्यस्त रहता है

बार-बार समय देखने में दिक्कत न हो इसलिए लोग घड़ी बाएं हाथ में ही पहनते हैं

बाएं हाथ में घड़ी सुरक्षित भी रहती है और गिरने का खतरा भी नहीं रहता है