लड़कों और लड़कियों की जींस की कीमत लगभग एक जैसी होती है. तो फिर जेब में इतना अंतर क्यों होता है?

Image Source: Getty Images

इसके पीछे कोई साइंटिफिक कारण नही है.

Image Source: Pexels

बल्कि ये समाज की प्रचलित मानसिकता की वजह से है.

Image Source: Pexels

ये माना जाता है कि लड़के बाहर और लड़कियां घर रहकर काम करेंगी.

Image Source: Pexels

इसलिए केवल लड़कों के लिए समान रखने के लिए जेब दी जाती थी.

Image Source: Getty Images

इसका एक तर्क ये भी दिया जाता है कि जेब से लड़कियों के शरीर की बनावट खराब हो जाती है.

Image Source: Pexels

पॉकेट होने से कमर के आस पास का हिस्सा बड़ा लगने लगता है.

Image Source: Pexels

ये चीज फिगर पर ध्यान देनी वाली लड़कियों को पसंद नही.

Image Source: Pexels

एक फैशन डिजाइनर ने भी पुरुषवाद पर 1954 में कहा था- पुरुषों की जेबें सामान रखने के लिए होती हैं और महिलाओं की सजावट के लिए.

Image Source: Pixabay

इसी वजह से लड़कियों की शर्ट पर पॉकेट नहीं होती.