करवा चौथ पर 16 श्रृंगार के ये हैं महत्व

इस करवा चौथ 16 श्रृंगार कर घर में लाएं सुख सम्रिद्धी

बिंदी भगवान शिव के तीसरे नेत्र का प्रतीक मानी जाती है.

बिंदी परिवार की समृद्धि का प्रतीक है इसे लगाना न भूलें

सिंदूर स्त्रियों का सुहाग चिन्ह माना जाता है

काजल दुल्हन और उसके परिवार के भी लोगों को बुरी नजर से बचाती है

मांग टीका को सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है

करवा चौथ पर लाल रंग का जोड़ा शुभ माना जाता है

मेहंदी के बिना सुहागन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है

16 श्रृंगार में से, एक गजरा भी है

नथ पहनना ना भूलें इससे पति के स्वास्थ्य और धन-धान्य में वृद्धि होती है, साथ ही कान भी सूना ना रखें

सुहागिनों के लिए मंगलसूत्र और हार को वचनबद्धता का प्रतीक माना जाता है

करवा चौथ के दिन आलता और चूड़ियों का भी खास महत्व है

कमरबंद इस बात का प्रतीक है कि सुहागन अब अपने घर की स्वामिनी है

अंगूठी और पायल का भी बहुत महत्व है करवा चौथ के दिन