अक्सर लोग कार में यात्रा करते समय सो जाते हैं

इसका कारण लोग थकावट बताते हैं

लेकिन बिना थकावट के भी लोग कार में सोने लग जाते हैं

वैज्ञानिकों ने रिसर्च के आधार पर इसका पता लगाया है

रिसर्च के मुताबिक ऐसा हाईवे हीप्रोरिस की वजह से होता है

आसान भाषा में इसको ऐसे समझें कि जब कभी आप कहीं के लिए ट्रेवल कर रहे होते हैं

तो गाड़ी में बैठने से पहले आपके दिमाग में तमाम तरह की चीजें चल रही होती हैं

जैसे कि कोई चीज छूट न जाए, घर के अंदर सभी लाइट के स्विच बंद है या नहीं

इन बातों की वजह से आप मानसिक रूप से थक जाते हैं

और आखिर में आप सो जाते हैं