कोहनी के अचानक टकराने पर दर्द की बजाय करंट लगता है

उस करंट को फनी बोन कहते हैं

इसे अल्नर नर्व भी कहते हैं

अल्नर नर्व इस करंट का कारण है

ये नर्व शरीर में डाकिए का काम करती है

दिमाग से मिलने वाले संदेश बाकी अंगों तक पहुंचाती है

कोहनी नाजुक सी स्किन से ढकी रहती है

कुछ टकराने से नर्व को झटका लगता है

जिससे शरीर को करंट फील होता है

यहां ज्यादा मांस होता तो कम करंट लगता