आइसक्रीम से होने वाला सिरदर्द आमतौर पर बहुत तेज महसूस होता है ये दर्द कुछ एक मिनट तक रहता है ये माथे या कनपटी में तेज चुभन वाला दर्द महसूस कराता है इसका कारण है बहुत ठंडी चीज का सेवन करना आइसक्रीम की तासीर नर्व में एक दर्द पैदा करती है स्टडी के अनुसार, इस दर्द से बीमारी का खतरा नहीं होता है इसमें ब्लड का फ्लो बढ़ता है और कुछ समय बाद दर्द ठीक हो जाता है जिनको ये दिक्क्त हो जाती है, उनको गर्म पानी पीने के लिए कहा जाता है गर्म पानी पीने से शरीर में गर्म हवा का सरकुलेशन बढ़ता है अगर आप समस्या से बचना चाहते हैं तो ठंडी चीजों के सेवन से बचें.