बंगाली शादियों में दुल्हन को सिर पर मुकुट पहने देखा जाता है मुकुट पहनाने का प्रथम उल्लेख पुरातन संस्कृत ग्रंथों में मिलता है भारतीय संस्कृति में मुकुट शक्तिशाली होने का प्रतीक है बंगाली शादी में दुल्हन को मुकुट पहनाना सुंदरता का प्रतीक है इसे बंगाली शादी का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है इसे दुल्हन को उनके नए समाज में स्वागत करने का एक तरीका मानते हैं मुकुट का पहनना दुल्हन की सजगता, गौरव को दर्शाता है दुल्हन को मुकुट पहनना, महिलाओं के समानता के बारे में भी संकेत देता है इसे आमतौर पर सोने या चांदी से बनाया जाता है इसके अलावा, मुकुट में पत्थर, मणि या मोती भी जोड़े जाते हैं.