प्रकृति में कुछ जीवों के ऐसे गुण होते है जो इंसानों को उत्सुक कर देते है.

Image Source: Getty Images

गिरगिट की रंग बदलने की क्षमता उनमें से एक है.

Image Source: Getty Images

दरअसल, गिरगिट की त्वचा में खास तरह की फोटोनिक क्रिस्टल की परत होती है.

Image Source: Getty Images

यह परत प्रकाश के परावर्तन से गिरगिट के रंग को पुनर्व्यवस्थित करती है.

Image Source: Getty Images

प्रकृति में सभी जीव जंतु के अंदर एक खास खूबी होती है,

Image Source: Getty Images

जिससे वो किसी दूसरे जीव से खुद की सुरक्षा कर सकें.

Image Source: Getty Images

वैसे ही गिरगिट के रंग बदलने के पीछे का मुख्य कारण खुद की सुरक्षा है.

Image Source: Getty Images

खतरा महसूस होने पर वो रंग बदलकर पास के पर्यावरण में छुप जाता है.

Image Source: Getty Images

इसके अलावा मादा गिरगिट को आकर्षित करने के लिए नर गिरगिट रंग बदलते है.

Image Source: Getty Images

गिरगिट शिकार करने के लिए भी रंग बदलता है.