कई लोगों के एक हाथ या पैर या फिर दोनों हाथ या पैर काम नहीं करते हैं

हालांकि, वो तब भी जिंदा रहते हैं और खाते हैं, पीते हैं

किसी हादसे में इंसान की गर्दन कट जाती है तो उसकी मौत हो जाती है

कभी सोचा है कि गर्दन कटने पर ही मौत क्यों होती है?

दरअसल, हमारी पूरी बॉडी दिमाग के आदेश पर काम करती है

नाक से खींचे गए ऑक्सीजन को हृदय खून के जरिए पूरे शरीर में पहुंचाता है

गर्दन कटने पर यह दोनों क्रियाएं बंद हो जाती हैं

ऐसे में व्यक्ति की तत्काल मृत्यु हो जाती है

ऑक्सीजन न मिलने पर दिल धड़कना बंद कर देता है

इससे गर्दन कटने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है.