पृथ्वी के नक्शे पर देशों के अलावा हर तरफ पानी ही दिखाई देता है

पृथ्वी पर मौजूद पानी के नीचे न गिरने का कारण गुरुत्वाकर्षण बल है

इसकी वजह से पृथ्वी हर चीज को अपनी ओर आकर्षित करती है

ऐसे में पृथ्वी का सेंटर पॉइंट पर सामान को अपने से चिपका कर रखता है

गुरुत्वाकर्षण बल हर सिरे से पृथ्वी की ओर से सामान को आकर्षित करता है

इसी वजह से पानी भी जमीन से चिपका रहता है

पानी का 97 फीसदी समंदर में है , 1.6 फीसदी जमीन के नीचे है

केवल 3 प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है

इसमें से 2.4 फीसदी ग्लेशियरों और उत्तरी-दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है

केवल 0.6 फीसदी पानी नदी, झील, तालाब में है जो इस्तेमाल योग्य है.