सर्दियों की सुबह को कोहरा छाया रहता है

लेकिन कोहरा गर्मियों में क्यों नहीं बनता?

हमारे आसपास की हवा में वॉटर वेपर होते हैं

सर्दियों में पृथ्वी की सतह के पास की गर्म हवा में मौजूद वॉटर वेपर

ऊपर मौजूद ठण्डी हवा की परतों से मिल कर जम जाते हैं

इस प्रक्रिया को विज्ञान में कंडेन्शन कहते हैं

जब हवा में बहुत ज्यादा कंडेन्शन हो जाता है

तो यह भारी होकर पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों में बदलने लगती हैं

ठंडी हवा के संपर्क में आने पर ये धुएं के बादल जैसा बन जाता है

इसी को मौसम वैज्ञानिक कोहरा बनना कहते हैं