ताश की गड्डी में 52 पत्ते होते हैं पूरे सेट में कुल 12 फेस कार्ड होते हैं इसमें गुलाम, बेगम और बादशाह शामिल हैं क्या आप जानते हैं कि ताश में किस बादशाह की दो आंख नहीं होतीं? ताश की गड्डी में चार पत्ते बादशाह (King) के होते हैं ईंट का बादशाह इकलौता ऐसा बादशाह है, जिसकी दो आंखें नहीं होतीं कहा जाता है कि ईंट का बादशाह ओडिन का प्रतीक है ओडिन नॉर्स पौराणिक कथाओं के प्रमुख देवताओं में से एक है ओडिन ने गुप्त ज्ञान को पाने के लिए एक आंख का बलिदान दिया था इसी वजह से इस बादशाह की सिर्फ एक आंख दिखाई जाती है