सुनामी, ज्वालामुखी फटना, भूकंप जैसी तमाम प्राकृतिक घटनाएं हैं ज्वालामुखी फटने के वैज्ञानिक कारण होते हैं कुछ लोग इसे ईश्वर का प्रकोप मानते हैं जमीन के अंदर रेडियोएक्टिव तरंगे निकलती हैं जिसकी वजह से जमीन का तापमान बढ़ता है तापमान बढ़ने से चट्टानें पिघलने लगती है जिसके चलते मैग्मा बनता है विज्ञान के मुताबिक जब कोई चीज गर्म होते ही तो वह ऊपर उठती है धरती के अंदर का मैग्मा गर्म होकर चट्टानें तोड़ता हुआ बाहर निकलता है मैग्मा ब्लास्ट करता है जिससे आग निकलती है