आपको भी कभी पैरों के सोने का एहसास हुआ होगा

ऐसे में तेज झनझनाहट भी होती है

पैरों का सो जाना आम बात है

लेकिन पैर अचानक से कैसे सो जाता है?

एक ही पोजिशन में देर तक रहने से कुछ नसें दब जाती हैं

इससे पैरों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती

दबाव पडऩे से ब्रेन तक उस अंग के बारे में जानकारी पहुंचती

पैर को उठाने के लिए दिमाग उस जगह झनझनाहट के सिग्नल भेजता है

कुछ देर के बाद यह ठीक हो जाता है

पैरों की मालिश करने से राहत मिलती है