देश में लगभग 67,000 किलोमीटर तक पटरियां बिछी हुई हैं जंग लगी पटरियां से दुर्घनाओं का रिस्क ज्यादा रहता है लेकिन आपने गौर किया होगा कि पटरी पर जंग नहीं लगता है आखिर पटरी किस चीज से बनती हैं? रेल की पटरियां खास तरह के स्टील से बनती हैं इसे मैंग्नीज स्टील कहते हैं इसमें 12% मैंग्नीज और 0.8% कार्बन होता है इस मैटल्स की वजह से पटरियों पर आयरन ऑक्साइड नहीं बनता जिससे पटरियों पर जंग नहीं लगता है ये सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम को झेल सकती हैं