सर्दी का मौसम आ गया है इस मौसम में छींक आना आम बात है छींक आना शरीर की एक सामान्य गतिविधि है आपने गौर किया होगा कि छींक आने पर हमारी आंखें बंद हो जाती हैं क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? ट्राइजेमिनल नाम की तंत्रिका की छींकने में खास भूमिका होती है इस तंत्रिका के द्वारा हमारी आंखों, मुंह और नाक को नियंत्रित किया जाता है छींक आने पर दिमाग हर तरह का अवरोध हटाने का निर्देश देता है इसी वजह से छींकने के दौरान इन तीनों अंगों पर दबाव पड़ता है इसके चलते आंखें बंद हो जाती हैं