सर्दियों की आमद हो चुकी है

इस मौसम में सुबह उठते ही मुंह से हवा बाहर फेंकते ही धुआँ निकलता है

ऐसा जब किसी के साथ पहली बार हुआ होगा तो हैरत जरूर हुई होगी है

तो चलिए जानते हैं सर्दी के मौसम में मुंह से धुआं निकलने का राज़

शरीर के तापमान से बाहर का तापमान बेहद कम हो जाता है

सांस लेते समय कॉर्बन डाइऑक्साइड और पानी बनता है

शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा होती है

पानी जब नाक के रास्ते बाहर आता है तो ठंडी हवा से जाकर मिलता है

जिसके बाद Vaporization शुरू हो जाता है

ये vapour जब ठंडी हवा में आते हैं तो condense होकर छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाते हैं