कई लोगों को बारिश का मौसम बहुत अच्छा लगता है

बारिश के बाद वातावरण में ठंडक-सी हो जाती है

आखिर ये भीनी खुशबू आती कहां से है?

बारिश की बूंदों में किसी तरह की कोई खुशबु नहीं होती है

वैज्ञानिकों के अनुसार मिट्टी में अलग तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं

इनकी वजहों से एक प्रकार की भीनी-भीनी खुशबू आती है

ओजोन भी इस खुशबू का कारण बताया जाता है

वैज्ञानिकों के मुताबिक, वायुमंडल में ओजोन गैस होती है

इसकी कुछ मात्रा बारिश के दौरान पानी में घुल जाती है

इससे एक सौंधी खुशबू पैदा होती है