हमारे इंसानी शरीर में जटिल संरचना होती है

व्यक्ति की मौत होने पर शरीर में कई बदलाव होते हैं

मौत होने पर दिल काम करना बंद कर देता है

इससे खून की पंपिंग भी बंद हो जाती है

इंसान के दिल के अंदर खून भरना शुरू हो जाता है

खून का बहना बंद होते ही शरीर में बदलाव का दौर शुरू हो जाता है

शरीर में दो रंग दिखने लगते हैं

शरीर का निचला हिस्सा पीला या सफेद रंग का होने लगता है

वहीं, शरीर के ऊपरी हिस्सा में खून जमने लगता है

शरीर का ऊपरी हिस्सा लाल या नीले रंग का दिखता है