धरती पर भूकंप आना आम बात है

अंदरूनी हिस्सों में प्लेटों के टकराने और अन्य दूसरे कारणों के चलते भूकंप आते रहते हैं

लेकिन क्या चांद पर भी भूकंप आता है या नहीं?

चन्द्रमा पर भी भूकंप आता है

नासा के अध्ययन में इसकी जानकारी मिली है

वहां आने वाले भूकंप को Moonquake भी कहा जाता है

चन्द्रकंप के आने के अलग-अलग कारणों को चिन्हित किया गया है

पहला, चन्द्रमा की सतह के नीचे प्लेटों के टकराने से

दूसरा, उल्का या किसी अन्य पिंड के चन्द्रमा से टकराने से

इसके अलावा, चन्द्रमा पर तापीय कारणों से भी चन्द्र कम्प आते हैं